-दिवाकर सिंह-
भांग खाकर सो गया गूगल बाबा का कुनबा!

जी हां. बिलकुल सही पढ़ रहे हैं. डिजिटल और वेब शब्द का पर्यायवाची गूगल बाबा का पूरा खानदान आज भांग खाए सोया पड़ा है. भारत में तो यही कहते हैं, जब कोई बंदा कुछ न करे धरे. गूगल की सारी सेवाएं ठप हैं. कोई कुछ नहीं कर सकता. इसलिए हम आप कह सकते हैं कि गूगल खानदान भांग खाकर सोया पड़ा है.
गूगल की तरफ से जीमेल, यूट्यूब, ब्लॉगर, कैलेंडर, पिकासा, गूगल डॉक्स, हैंग आउट, चैट इत्यादि दर्जनों सेवाएं भारत और अन्य देशों में दी जाती हैं जो आज शाम लगभग पांच बजे से बंद हैं.
गूगल ने काफी देर तक इस मुद्दे को अपने स्टेटस डैशबोर्ड google.co.in/appsstatus#hl=en-GB&v=status पर अपडेट नहीं किया. बाद में जब इसे अपडेट किया गया तो इसमें बता दिया गया कि सारी सेवाएं बंद हैं. नीचे दिए गए स्क्रीनशाट देखें. हर सेवा के आगे लाल रंग दिख रहा है. इसका मतलब सेवा बंद है.



अभी तक गूगल का कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है लेकिन यूट्यूबरों ने ट्वीटर पर जब यूट्यूब के अधिकृत एकाउंट पर ढेर सारी उंगलबाजी की तो उन्हें एक जवाब जारी करना पड़ा जो इस प्रकार है-

गूगल की सेवाएं बंद होने की खबर अब देश-विदेश हर ओर फैलने लगी है…

अपडेट : गूगल ने सेवाओं को बहाल करना शुरू कर दिया है. सर्च, ब्लागर, यूट्यूब, जीमेल आदि सेवाएं चालू हो गई हैं.