शाहजहांपुर के जैतीपुर में अमर उजाला संवाददाता सूर्यकांत मिश्रा को एक गांव की महिला प्रधान के पति ने धमकी दी है. अंजाम भुगतने की धमकी के बाद संवाददाता ने मुकदमा लिखा दिया है. पूरा प्रकरण स्थानीय अखबारों में भी छपा है. आरोपी प्रधानपति दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा में पैरोल पर बाहर आया हुआ है.
राशन घोटाले की खबर छपने के बाद कोटेदार महिला प्रधान और धमकी देने के बाद प्रधान पति पर मुकदमा दर्ज हो गया है.
देखें अमर उजाला में छपी खबर-

धमकी के बाद स्थानीय अखबार में छपी खबर-

प्रधान और उसके पति पर दर्ज मुकदमें-

