Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

भू-माफिया घोषित हो चुके आजम खां के खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच शुरू

अजय कुमार, लखनऊ

अखिलेश यादव सरकार में कद्दावर मंत्री रहे और अब रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिन पर दिन उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। वह जमीन कब्जाने के आरोप में लगातार गहरे फंसते जा रहे हैं। आजम पर जमीन कब्जाने के दर्जनों मुकदमें दर्ज हो चुके हैं और उन्हें भू-माफिया भी घोषित किया जा चुका है, लेकिन आजम का अंदाज-ए-बयां नहीं बदला है। वह मोदी और योगी सरकार पर संसद से लेकर सड़क तक पर हमलावर हैं।

आजम लगातार आक्रमक अंदाज में अपने ऊपर लगे आरोपों का जबाव दे रहे हैं। इसके लिए उनके द्वारा साम-दाम-दंड-भेद सबका सहारा लिया जा रहा है। कभी वह कहते हैं कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें सताया जा रहा है तो कभी उन्हें लगता है कि उनके पूर्वजों के पाकिस्तान नहीं जाने की सजा वह भुगत रहे हैं, तो कभी कहने लगते हैं कि रामपुर में उनके सांसद बनने से खाली हुई विधान सभा सीट जीतने के लिए योगी सरकार द्वारा उन्हें अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन यही आजम जब न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं तो वहां अग्रिम जमानत के लिए जज साहब के सामने गिड़गिड़ाने से भी परहेज नहीं करते हैं। आजम अपने को पाक साफ बता रहे हैं, लेकिन उनके कारनामें सिर चढ़कर बोल रहे हैं। उनके खिलाफ जमीन कब्जा करने के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। भू माफिया घोषित होने के बाद आजम खां के खिलाफ मनी लॉर्डिंग की भी जांच शुरू हो गई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कानून के जानकारों का कहना है कि सांसद आजम खां के खिलाफ जो धाराएं लगी हैं, वह उनकी गिरफ्तारी के लिए काफी हैं। रामपुर में मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर तथा समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से ही मुश्किलों में फंसे हैं। उनके खिलाफ दो दर्जन से अधिक किसानों ने जमीन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कर रखा है। इसी के चलते योगी सरकार ने आजम को भू-माफिया घोषित कर दिया। जौहर अली यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन जबरन हड़पने को लेकर आजम के खिलाफ किसानों ने 26 मुकदमे दर्ज कराए हैं। यह सभी किसान अब आजम खां की गिरफ्तारी की मांग तथा अपने मामले में न्याय की खातिर इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण में हैं।

किसानों की ओर से लगातार दर्ज हो रहे मामलों के बाद अब रामपुर शहर कोतवाली में आजम समेत चार लोगों पर शत्रु संपत्ति पर कब्जे का भी मामला दर्ज हो गया है। नायब तहसीलदार की तरफ से दर्ज इस मामले में आरोप लगाया गया है कि जौहर विश्वविद्यालय ट्रस्ट और आजम खान को फायदा पहुंचाने के लिए ईओ ने कागजों में हेराफेरी कर गलत नोटिस जारी किया। वहीं सपा सांसद आजम खां पर दो मुकदमे महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के भी हैं। इनमें भी जो धाराएं लगी है वो उनकी गिरफ्तारी के लिए काफी हैं। फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भी कई बार आजम खान के चरित्र पर सवाल खड़े कर चुके हैं। भू-माफिया घोषित होने के बाद से आजम करीब एक माह से गृह जनपद रामपुर नहीं आए हैं। आमतौर पर आजम हफ्ते के आखिरी दो दिन पैतृक निवास रामपुर में ही बिताते थे। लोकसभा चुनाव में जया प्रदा को हराने वाले आजम खां पर किसानों की जमीन, नदियों की जमीन कब्जा करने का आरोप है तो उनके पुत्र अब्दुल्ला पर फर्जी तरीके से दो पैन रखने का मुकदमा चल रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आजम खां पर 2003 से लेकर 2005 के बीच 26 किसानों की जमीन जबरन हड़पने और उसे जौहर अली यूनिवर्सिटी परिसर में शामिल करने का गंभीर आरोप है। सभी किसानों ने जमीन हड़पे जाने के मामले में हाल ही में रामपुर के अजीम नगर थाने में सपा सांसद के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 242, 447, 506 और 389 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आजम खां के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले के साथ कुल 28 मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं। 27 मुकदमे किसानों की ओर से दर्ज कराए गए हैं, जबकि एक मुकदमा राज्य सरकार की ओर से राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया है, इसमें भी उन पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है।

गौरतलब हो, सांसद आजम खां के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में सपाई एकजुट होकर समर्थन कर चुके हैं। सपाईयों ने गांधी समाधि पर धरना देकर चेतावनी दी थी कि पुलिस प्रशासन आजम खां और सपाइयों का उत्पीडन करना बंद करे वर्ना अंजाम अच्छा नहीं होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार की रिपोर्ट.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement