R9 TV चैनल में हरेंद्र चौधरी ने यूपी हेड के पद पर ज्वाइन किया है। उन्होंने अपना प्रभार संभाल लिया है। हरेंद्र चौधरी इससे पहले न्यूज़ नेशन / न्यूज़ स्टेट यूपी के ब्यूरो चीफ थे। हरेंद्र समाचार प्लस, इंडिया टीवी समेत कई चैनल में अपनी सेवा दे चुके हैं।
R9 टीवी में ही गगन मिश्र ने भी ज्वाइन किया है। गगन मिश्र इससे पहले FM न्यूज़ चैनल में कार्यरत थे। गगन इससे पहले लाइव इंडिया और हिंदी खबर समेत कई न्यूज़ चैनल में संवाददाता के रूप में कार्य कर चुके हैं।
बतादें, R9 TV में पहले ही पत्रकारिता में अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके अमिताभ अग्निहोत्री बतौर एडिटर इन चीफ ज्वाइन कर चुके हैं। जल्द ही R9 TV को रीलांच किया जायेगा।
एक अन्य सूचना के मुताबिक पत्रकार दिग्विजय सिंह ‘न्यूज वन इंडिया’ चैनल से जुड़ गए हैं. वे ‘हिंदी खबर’, ‘आजतक’, ‘स्टार न्यूज’, ‘आईबीएन7’, ‘जी न्यूज’, ‘न्यूज नेशन’ और ‘इंडिया टीवी’ आदि चैनलों में काम कर चुके हैं.