हरियाणा से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि के बारे में खबर है कि अखबार ने अपने जीटी रोड कार्यालयों को बंद कर दिया है. दिल्ली से शेरशाह सूरी मार्ग पर जो भी हरियाणा के जिले पड़ते हैं (जैसे सोनीपत, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर) उन जिले में शेरशाह सूरी मार्ग पर खुले आफिसों को जीटी रोड ऑफिस कहा जाता है. इनमें कार्यरत ढेर सारे लोगों की छंटनी कर दी गई है.
दैनिक हरिभूमि हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का अखबार है। कुल 5 ज़िलों में पांच आफिस थे। इनमें तीस से पैंतीस लोग काम करते थे. ब्लाक लेवल पर मिला लें तो सौ के करीब लोग जुड़े हुए थे. इनमें से अधिकांश को निकाल दिया गया है.