Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

किसान आंदोलन के रचनाकार हरिवंश ही हैं : श्रवण गर्ग

Ambrish Kumar
हरिवंश अगर राजनीतिक दांव से कृषि बिल जबरन न पास कराते तो किसान दिल्ली न घेरते ।

Shravan Garg
किसान आंदोलन के रचनाकार हरिवंश ही हैं। वे पत्रकारिता के बजाय किसान आंदोलन के प्रणेता के रूप में अमर हो गए हैं। पत्रकारिता के प्रति अगर थोड़ा सा नक़ली सम्मान भी बचा हो तो उप सभापति के पद से तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। वैसे भी उनकी ज़रूरत अब रही नहीं होगी हुकूमत को। काम हो चुका है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ram Awadh Yadav
आप से मैं सहमत नही हूँ, हरिवंश जी किसान बिल को पास करने में मात्र टूल थे, उस टूल को मोदी शाह घुमा रहे थे। आप नाहक उन्हें किसान आंदोलन का श्रेय दे रहे हैं।

Ambrish Kumar
एक विकल्प इस्तीफा देने का था और मोदी ने यह नहीं कहा था कि वोट नहीं होने देना, वे चंद्रशेखर के साथ रहे हैं

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ravindrakumar Pathak
हरिवंश जी ने जितना अनिष्ट किया, उस हिसाब से उन्हें कुछ मिला नहीं है. वैसे भी कमी क्या थी? इनके इस आचरण के पीछे पता नहीं क्या रहस्य है. खैर, किसानों ने एक उम्मीद जगा दी है कि भारत की जनता अभी भी पूरी तरह गुलाम नहीं हुई है.

Prem Prakash Sinha
हरिवश अगर ऐसा न करते तो उनकी फ़ज़ीहत होती. आख़िर आदेश कैसे टालते !

Advertisement. Scroll to continue reading.

Islam Hussain
पत्रकारिता के पतन का सबसे निकृष्ट उदाहरण है।

इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार अंबरीश कुमार ने विस्तार से अपने पोर्टल जनादेश पर लिखा है, वहीं से कॉपी-पेस्ट :

Advertisement. Scroll to continue reading.

आभार हरिवंश का जिन्होंने देश को जगा दिया!

अंबरीश कुमार

ज्यादा दिन की बात तो है नहीं सितंबर के आखिरी पखवाड़े में ही तो राज्यसभा में हंगामें के बीच उप सभापति हरिवंश ने कृषि बिल को भारी विरोध और हंगामे के बीच पास करा दिया था .बीस सितंबर ही तो था जब यह खबर आई थी .सत्तारूढ़ दल भी बमबम था और हरिवंश और बड़ी कुर्सी की कतार में करीब आ गए .हरिवंश बड़े पत्रकार रहे हैं .अपने जैसे छोटे पत्रकार से भी अच्छा ही रिश्ता रहा है .समाजवादी भी रहे हैं इस वजह से हम सब ने बहुत आलोचना भी की उनकी .समाजवादी की आलोचना समाजवादी खुल कर करता है .पर कभी संघ के किसी प्रचारक को देखा है जो संघ के किसी शीर्ष नेता की आलोचना किए हो .न याद आए तो कभी गोविंदाचार्य को भी याद कर लें .मुखौटा से आगे की सीमा उन्होंने भी कभी नहीं लांघी .खैर अब लगता है हरिवंश ने देश पर बड़ा उपकार किया है .उन्होंने तो देश को जगा दिया .अश्वमेघ का वह घोड़ा जो दौड़ता जा रहा था उसे किसानों ने दिल्ली की सीमा पर ही बांध दिया है .वह सरकार जो सिर्फ अपने मन की बात करती रही है वह कभी दूसरे के मन की बात सुनती कहां थी .दिल्ली के दरवाजे पर बैठे इन किसानों ने इस सरकार को मजबूर कर दिया है कि वह किसानों के मन की भी बात सुने .और सरकार से बात करने गए किसान अपनी रोटी दाल साथ लेकर गए थे बात करने .इस सरकार की हेकड़ी पंजाब के किसानो ने निकाल दी है.तो इसका इसका बड़ा श्रेय समाजवादी धारा से संघ के खेमे में पहुंचे हरिवंश को भी तो देना चाहिए .यह सरकार जो हेकड़ी और हथकंडों की सरकार मानी जाती वह किससे बात करती थी .कश्मीर सामने है .निपटा दिया न सबको .सीएए आंदोलन को देखा था या नहीं .लखनऊ के चौराहों पर पोस्टर लगवा दिए थे .क्या किसी सरकार में यह हिम्मत है पंजाब के किसानों का पोस्टर पंजाब या हरियाणा में लगवा सके .

Advertisement. Scroll to continue reading.

चूक यहीं हो गई .पंजाब को ये समझ नहीं पाए .वह हिंदू मुसलमान के खेल में न फंसा है न फंसेगा .केंद्र का करिश्माई नेतृत्व पंजाब पहुंचते पहुंचते हांफने लगता है .उसका इतिहास भूगोल बहुत अलग है .पंजाब का किसान आंदोलन भी बहुत अलग है .इस आंदोलन में नौजवान हैं ,महिलाएं है तो बुजुर्ग भी है .ये किसान हैं .वही किसान जिसके सारे बेटे केंद्र की सरकार में मंत्री है .ये सब अपने को किसान का बेटा बताते हैं और पिता सामान किसान को गुमराह घोषित कर देते हैं .ऐसे बेटे हैं यह .दिल्ली की दहलीज पर बैठे किसानो से कोई आईटी सेल नहीं लड़ सकती यह तो समझ लेना चाहिए .बहरहाल इस आंदोलन के साथ वर्ष 1988 के आंदोलन पर भी नजर डाल लें .

.वर्ष 1988 का अक्टूबर महीना था .तारीख थी 25 अक्टूबर जब मैं बोट क्लब के एक छोर पर किसान नेताओं से बात कर रहा था .जनसत्ता अख़बार के लिए किसान आंदोलन की कवरेज की जिम्मेदारी दी गई थी .तब भी किसान ट्रैक्टर लेकर आये थे और सीधे बोट क्लब तक पहुंच गए थे .दिल्ली पुलिस ने शुरू में रोकने की कोशिश जरुर की पर बाद में किसानो की भारी संख्या देख कर ऊपर तक बात की और फिर इजाजत दे दी .राजीव गांधी की सरकार थी .किसान आराम से बोट क्लब पहुंच गया .शाम होते होते चूल्हे जल चुके थे .कुछ मवेशी भी वे ले आए थे दूध के लिए .जगह जगह चौपाल लगी हुई थी .चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के साथ कुछ अन्य किसान संगठनों के नेता भी बैठे थे .समूचा बोट क्लब एक गांव में बदल चुका था .खास बात यह थी कि सरकार और प्रशासन ने किसानो के लिए पीने के पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था की थी .तब बोतलबंद पानी का चलन भी नहीं था और यह संवाददाता भी उन्ही एक टैंकर से दो बार पानी पी चुका था .आज तो किसानी पर पानी बरसाया जा रहा है और सड़क काट दी जा रही है .हम दिन भर बोट क्लब में किसानो के बीच ही रहते .बहुत सहजता से किसान नेताओं से मिलते और बात करते .

Advertisement. Scroll to continue reading.

पहले दिन देर शाम बहादुर शाह जफ़र स्थित एक्सप्रेस बिल्डिंग पहुंचा और दो तीन खबरे लिख दी .राब्तेगंज ही तो लिखा था गांव का नाम जिस पर बोट क्लब बना .किसान इसी बोट क्लब के ताल में नहाते थे .खैर पहले दिन जब बोट क्लब पहुंचा तो नजारा बड़ा ही अलग था .पहले टिकैत का कार्यक्रम एक दिन का ही घोषित था .पर टिकैत से मैंने जब पहले बात की तो साफ़ लगा वे अपनी मांग मनवा कर ही जाएंगे .हालांकि मीडिया को लगा था वे एक दिन बाद लौट जाएंगे .जनसत्ता की हेडिंग थी ,धरना में बदल सकती है टिकैत की रैली .रैली में पांच लाख से ज्यादा किसान आए थे .अपनी संख्या करीब साढ़े पांच लाख थी .न्यूज रूम में कोई मानने को तैयार नहीं .संघ से जुड़े एक वरिष्ठ संवाददाता का आकलन था तीन लाख लोग से ज्यादा नहीं थे .चीफ रिपोर्टर कुमार आनंद ने बोट क्लब की लंबाई चौड़ाई की जानकारी ली और कई अन्य तथ्य भी जांचा परखा .फिर तय हुआ संख्या पांच पाख ही जाएगी .वही गई भी .और वही संख्या आज तक सही मानी जाती है .जनसत्ता ने टिकैत के इस आंदोलन के चलते दोपहर का जनसत्ता निकाल दिया सिर्फ आंदोलन की खबरों को लेकर .मुझे याद है जनसत्ता में मेरी रपट को देख कर फिल्म अभिनेता राजबब्बर जनसत्ता के दफ्तर आए मिले ,पत्रकार संतोष भारतीय के साथ .वे भी अपना समर्थन देने आए थे ताकि उसपर खबर चली जाए .शरद जोशी जैसे किसान नेता बहुत सहजता से बातचीत के लिए तैयार हो जाते थे तो रैयत संघ के किसान नेता भी .यह अख़बार और किसान आंदोलन पर संपादक प्रभाष जोशी के नजरिए का असर था .

खैर एक दौर वह था और एक दौर आज का है .पिछले दस दिनों में दिल्ली में आंदोलन कर रहे करीब दर्जन भर किसान नेताओं से मैंने बात की है जिसमें पंजाब में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दर्शनपाल हों या राष्ट्रीय नेता वीएम सिंह ,राकेश टिकैत , राजू शेट्टी ,हन्नान मुल्ला या फिर डा सुनीलम और अतुल कुमार अंजान .ये सब अपने कार्यक्रम में लगातार आ भी रहे हैं . कुछ फर्क है उस और इस आन्दोलन में .तब राजीव गांधी थे जो जबरन कोई टकराव हो ऐसे स्वभाव के भी नहीं थे .न ही दमन उत्पीडन वाली रणनीति पर चलने वाले थे .तब विपक्ष में चंद्रशेखर ,देवीलाल जैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले नेता थे जो आंदोलन का समर्थन करने टिकैत से धरना स्थल पर मिलने भी गए थे .पर आज न तो चंद्रशेखर और देवीलाल के कद नेता बचे हैं न किसानों के प्रति वह सम्मान बचा है .वर्ना केंद्र से कुछ तो महत्वपूर्ण मंत्री बात करने सामने आते .बहरहाल केंद्र ने आज जो रुख अपनाया है उससे उम्मीद जग रही है .सरकार को यह समझना चाहिए किसान जब भी दिल्ली आया है वह खाली हाथ नहीं लौटा है .इस बार भी नहीं लौटेगा ,यह सोचकर ही खेत गांव से वह दिल्ली आया है .

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement