कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल के न्यूज चैनल हार्वेस्ट टीवी का नाम बदल कर अब ‘तिरंगा टीवी’ हो गया है. इस अंग्रेजी न्यूज चैनल में बरखा दत्त और करण थापर भी कार्यरत हैं. चैनल में कपिल सिब्बल की तरफ से उनकी पत्नी मालकिन हैं. इस चैनल को संचालित करने वाली कंपनी का नाम वीकोन मीडिया एंड ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड है.
नाम बदलने के पीछे मजबूरी ये थी कि केरल में ‘हार्वेस्ट टीवी’ के नाम से एक धार्मिक चैनल चलता है. इसके संचालक बीबी जॉर्ज चाको ने नाम चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा करने की चेतावनी दे दी थी. इस चोरी के संगीन आरोप को देखते हुए कपिल सिब्बल एंड कंपनी ने नाम बदलना ही उचित समझा और ‘तिरंगा टीवी’ नाम करने का अभियान शुरू किया जिसे अब मंजूरी मिल गई है.
यह अंग्रेजी न्यूज चैनल पहले हार्वेस्ट टीवी नाम से इसी बीते छब्बीस जनवरी के दिन लांच हुआ. चोरी के आरोप लगने के बाद नाम बदलने को लेकर एक आवेदन दिया गया जिसकी सुनवाई दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय ट्रिब्यूनल यानि टीडीसैट में हुई. वीकोन मीडिया की याचिका पर अंतरिम राहत प्रदान करते हुए टीडीसैड ने हार्वेस्ट टीवी का नाम बदलकर तिरंगा टीवी करने की अनुमति दे दी.