लखनऊ : उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हेमंत तिवारी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। शिवशरण सिंह सचिव के पद पर जीते हैं।
देखें किस पद पर कौन जीता और किसे कितने वोट मिले-
राज्यमान्यता प्राप्त पत्रकार समिति चुनाव परिणाम-
अध्यक्ष
हेमन्त तिवारी 350
ज्ञानेंद्र शुक्ल 187
मनोज मिश्रा 180
प्रभात त्रिपाठी 11
अमिता मिश्रा 9
टोटल 759 वोटों की गिनती
सचिव
अजय श्रीवास्तव 141
कुसुम ताल्हा 118
भारत सिंह 159
शिवशरण सिंह 197
सबी हैदर 93
अध्यक्ष हेमंत तिवारी
सचिव शिवशरण सिंह
विजयी हुए।
हेमंत तिवारी और शिवशरण के साथ साथ शरत प्रधान , प्रॉंशु , शिव शंकर गोस्वामी, विजय उपाध्याय, जितेन्द्र शुक्ला और चुनाव समिति के सभी सदस्यों को इक्कीस मार्च को सचिवालय परिसर में ही निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराने को बधाई. भविष्य के लिए चुनाव समिति की रिपोर्ट और संस्तुति का इंतज़ार रहेगा . नई टीम की पहली बैठक का भी इंतज़ार रहेगा , विशेषकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर परोक्ष अंकुश , समाचार संकलन में बढ़ती कठिनाई और फ़ील्ड में काम करने वालों को बढ़ते जोखिम और घटती सुविधाओं के संदर्भ में .
राम दत्त त्रिपाठी
पूर्व अध्यक्ष, उ प्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति
एवं यूपी प्रेस क्लब