देहरादून से चार साल से चल रहे न्यूज चैनल एच एन एन न्यूज में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है। कुछ दिनों पहले इस चैनल के लखनऊ ब्यूरो की पूरी टीम ने एक साथ इस्तीफा दे दिया था। अब तक लखनऊ ब्यूरो के पद पर रहे मनीष पांडेय के अलावा सभी संवाददाता यहाँ से जा चुके हैं। अब इस चैनल से नए लोगों को जोड़ा जा रहा है।
लखनऊ ब्यूरो में मनीष पांडे के अलावा वरिष्ठ पत्रकार प्रभात रंजन दीन को अब एच एन एन न्यूज चैनल के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा जी न्यूज , सहारा और नेशनल वाइस में चैनल में लंबे समय तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके आलोक पांडेय भी अब एच एन एन ज्वाइन कर चके हैं। नेशनल वाइस में यूपी ब्यूरो के पद पर कार्य करने वाले आशीष सिंह ने भी अब एचएनएन के साथ नई पारी की शुरुआत की है।
वहीं कई बड़े अखबारों में काम कर चुके संजय श्रीवास्तव भी अब एच एन न्यूज चैनल के साथ जुड़ चुके हैं। खबर है कि अगले महीने इस चैनल को दुबारा री लॉन्च किया जा रहा है। चैनल में रिपब्लिक भारत की लांचिंग टीम का हिस्सा रहे धनन्जय सिंह पहले ही जुड़ चुके हैं। वहीं आदर्श पांडेय जो जी न्यूज में कई जिमेदारिया बखूबी निभा चुके हैं, वो भी जुड़ गए हैं।
कुल मिलाकर उत्तराखंड की पहाड़ियों से निकलकर ये चैनल अब मैदानी इलाकों में अपनी पैठ जमाने मे लग गया है। चैनल के चेयरमैन अमित शर्मा का हैं। इनके नेतृत्व में चैनल चार वर्षों से चल रहा है।