मित्रों, मुझे इंडियन एक्सप्रेस लिमिटेड ने मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार मेरा बकाया वेतन की पहली किस्त पिछले सोमवार यानी 25 मई 2015 को दे दिया। मैं इंडियन एक्सप्रेस समूह के ‘जनसत्ता’ के कोलकाता संस्करण में 21 साल काम करने के बाद 31 दिसंबर 2012 को रिटायर हुआ। पहली किस्त Rs. 86,746/ की मिली है। मेरी भूतपूर्व कंपनी का कहना है कि बाकी दो किस्तें (इतनी ही रकम) सन 2016 औऱ सन 2017 में मिलेंगी। उनका कहना है कि वे किसी मुकद्दमें की वजह से इसे नहीं दे रहे हैं, बल्कि मजीठिया वेज बोर्ड का बकाया देना तो उनके उचित व्यवहार में शामिल है।
शुक्रिया इंडियन एक्सप्रेस। श्रेष्ठ सुझाव और सहयोग के लिए शुक्रिया भड़ास ४ मीडिया और भाई यशवंत सिंह, शुक्रिया सुप्रीम कोर्ट के वकील उमेश शर्मा जी। चाहे अपने मन से दिया हो या न दिया हो, मैं इंडियन एक्सप्रेस का आभारी हूं क्योंकि मुझे तो अपने बकाया वेतन से मतलब है। मैंने मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से बकाया पैसा पाने के लिए यशवंत सिंह की सलाह पर एडवोकेट उमेश शर्मा के माध्यम पर सुप्रीम कोर्ट में केस कर रखा है। नतीजा अब सामने है। ऐसे ही दूसरे मीडिया हाउसों को भी सबक लेकर करना चाहिए।
विनय बिहारी सिंह
कोलकाता
Comments on “I got my pending salary according to Majithia wage board : Vinay Bihari Singh”
Very glad to hear this. Hope everything was calculated as per Majithia Wage Board recommendations, including Dearness Allowance.
Congratulation Vinay Bihari Singh sahab.
Sir I want calculation sheet for proper calculation as per recommendations of Majithia Wage Board.
If, possible post any employee’ s latest salary slip as per Majithia WB. I want check The Basic, VP, DA, HRA, TRA, LTA etc.