इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया में भी छंटनी की परंपरा शुरू… ताजी सूचनाओं के मुताबिक इंडिया डॉट कॉम ने अपने नोएडा ऑफिस से 10 कर्मचारी बर्खास्त कर दिए हैं। आपको बता दें जी ग्रुप ने अभी हाल ही में इंडिया डॉट कॉम का अधिग्रहण किया… इसके बाद से ही छंटनी का काम भी शुरू हो गया…
इंडिया डॉट कॉम ने 2 दिन के अंदर 10 लोगों को निकाला… जानकारी के मुताबिक ऑटो सेक्शन के सभी 5, एजुकेशन टीम के सभी 3 और इंग्लिश स्पोर्ट्स से 2 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया… कर्मचारियों को एक महीने की सैलरी दी गई और उनसे तुरंत आईकार्ड और दिया गया लैपटॉप ले लिया गया…