कई महीने की सेलरी दिए बिना कॉस्ट कटिंग का नोटिस!
आईटीवी ग्रुप में कर्मचारियों का दमन चरम पर है। इस ग्रुप के चैनल इंडिया न्यूज़ में कार्यरत दर्जनों कर्मचारियों को एचआर ने कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए रिजाइन करने को बोल दिया है। इन कर्मचारियों में से कई तो अभी कुछ महीने पहले ही ज्वाइन किए हैं और इन्हें पहली सैलरी भी नहीं मिली है।
मतलब ये इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है कि कॉस्ट दिए बिना कटिंग की चिट्ठी दे दी गई। इनमें एंकर से लेकर रन डाउन और डेस्क के लोगों के नाम भी शामिल हैं।
कुछ कर्मचारी आर्थिक बदहाली से गुज़र रहे हैं। कुछ ने ऑफिस से छुट्टी ले रखी है, जिन्हें एचआर वाले फ़ोन करके रिजाइन देने को कह रहे हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि प्रबंधन जानबूझकर सैलरी नहीं दे रहा, जिससे लोग खुद ही नौकरी छोड़कर चले जायें।
ज्ञात हो कि itv ग्रुप का ऑफिस नोएडा से ओखला शिफ्ट होने वाला है। इसकी बात पिछले एक साल से चल रही है।
Itv में काम करने वालों की माने तो रिस्ट्रक्चरिंग के नाम पर कई बार लोगों की छंटनी की जा चुकी है।