मीडिया के भी अच्छे दिन आ रहे। हम आलोचनाएं कर रहे और वे सरकारी खजाने सोखकर अपना काम करने में लगे हुए हैं। वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह ने अपने एफबी वॉल पर सूचना दी है कि Indian express भी शुक्रवार को अंबानी का हो जायेगा।
संतोष गुप्ता रुद्रांश ने एक आँकड़ा एक पोस्ट पर चस्पाँ किया है । इसमें प्रस्तुत वह आंकड़ा है, जो बताता है कि यह लोगो का ही बैंकों में जमा किया गया पैसा है, जो धन्नासेठों को लोन के नाम पर ख़ैरात मिला है और यह मीडिया ख़रीदने की ताक़त देता है। ‘डेढ़ लाख करोड़ का लोन इन्हें मिला हुआ है, यही सब काम करने के लिए तो।’
दीपू नसीर का कहना है कि अगर यह खबर सच है तो एक्सप्रेस भी IBN 7 हो जाएगा, वह जानना चाहते हैं कि क्या जनसत्ता के मालिक भी अंबानी होंगे ? इजहार अहमद अंसारी लिखते हैं – ‘पत्रिकारिता जब से मीडिया बना, यही कोई 1994-95 से , तब से इस का चाल, चरित्र, और चेहरा बदलने लगा और अब तो अखबार को प्रोडक्ट कहने में गर्व करते हैं, सत्ता के दलाल इन पर शेयर मार्केट से कब्जा करते जा रहे हैं, ईस्ट इंडिया कंपनी से भी बड़ा साम्राज्य है अडानी और अम्बानी का।
जीतेन्द्र सिंह का मानना है कि अम्बानी अभी भारत का रुपर्ट मर्डोक है, मीडिया मुग़ल। पहले भी उसके शेयर कई जगह थे। डायरेक्ट या ट्रस्ट्स के थ्रू। अब पिछले साल से सीधे एक्वायर कर रहा है। अभी तमिलनाडु के अख़बारों और न्यूज़ चैनलों, जिस में सन टीवी भी है, एक्वायर किया है।
शीतल पी सिंह के एफबी वाल से
Comments on “शुक्रवार को Indian express भी उद्योगपति अंबानी का हो जाएगा!”
kya ye sach hai Yashvant ji…?
ya aapney suni-sunai baat likh dali hai…!!
Regards