उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हाथरस में युवती के साथ रेप न होने की बात पर अड़ी थी। पुलिस प्रशासन ने रातोंरात जबरन पीड़िता का शव जला दिया था। अब सीबीआई ने मामले में गैंगरेप की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।
इसके बाद योगी सरकार और उसके संकटमोचक अफसर निशाने पर हैं। सपा नेता आईपी सिंह ने आईएएस शिशिर को टैग करते हुए देखिए क्या ट्वीट किया है-


ब्रजेश मिश्रा-
सच जमीन फाड़कर निकलता है. थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन उसकी आमद सच्चाई जितनी वजनदार होती है. हाथरस का सच सीबीआई पाताल से खोज लाई. हाथरस की गुड़िया को इंसाफ मिलेगा और जरूर मिलेगा वो तब भी नहीं बचा पाए थे वो आगे भी नहीं बचा पाएंगे. सीबीआई की पूरी टीम को साधुवाद और उनकी निष्पक्षता को सलाम और विवेचना में जो उन्होंने कड़ा परिश्रम किया वो बेमिसाल है.
सलीम अख्तर सिद्दीकी-
हाथरस रेप पीड़िता को मरने के बाद भी बार-बार मारा गया था। मरने के बाद भी रीति रिवाज के साथ अंतिक संस्कार नसीब नहीं हुआ। क्या कुछ नहीं कहा गया था। यह भी कि उसके साथ रेप ही नहीं हुआ था। ये आॅनर किलिंग है। पीड़िता के परिवार को ही कठघरे में खड़ा किया गया। पूरा प्रशासन जैसे रेप पीड़िता के खिलाफ और जालिमों के पक्ष में खड़ा हो गया था। उम्मीद नहीं थी कि सीबीआई ईमानदारी से जांच करेगी। भले ही कुछ लोग कहें कि क्या अब सीबीआई तोता नहीं रही? लेकिन तोता भी कब तक सच से मुंह छुपाता?