Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

रिश्वतखोर पुलिसवालों को कप्तान ने हवालात में डाला!

दिलनवाज़ पाशा-

UP : जिला हापुड़ में 2 पुलिसकर्मी यशवीर और गौरव गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज। कच्चे नारियल से भरे ट्रक की रोडवेज बस से टक्कर हुई। पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया। नारियल को दूसरे ट्रक में पलटवाने की एवज में ड्राइवर से 1 लाख रुपए मांगे थे। SP ने खुद पहुंचकर सारा खेल पकड़ लिया। एक ड्राइवर ने रोते-रोते ज़िले के पुलिस अधीक्षक को फ़ोन किया. पुलिस अधीक्षक ने ध्यान से उसकी बात की. ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया था और माल दूसरे ट्रक में उतारने के लिए एक लाख की रिश्वत मांग रहे थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ड्राइवर रोते हुए बार-बार कह रहा था- ‘मैं ग़रीब आदमी हूं, एक लाख रुपये कहां से लाऊं?’

एसपी को लगा कि इस दावे की पड़ताल करनी चाहिए. वो निजी गाड़ी से सादी कपड़ों में ड्राइवर से मिलने पहुंचे. पूरी बात सुनीं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

दरअसल ड्राइवर का ट्रक रोड पर ख़राब हो गया था और पीछे से आती हुई बस उससे टकरा गई थी.

स्थानीय पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने ट्रक को पकड़ लिया और ड्राइवर को मुक़दमा लिखने की धमकी दी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ट्रक में कच्चा माल लदा था जो समय बीतने पर ख़राब हो सकता था. ड्राइवर माल को दूसरे ट्रक से ले जाने की ग़ुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक लाख रुपये रिश्वत की मांग कर दी.

ड्राइवर के पास पैसे नहीं थे. उसने कहीं से पुलिस अधीक्षक का सरकारी फ़ोन नंबर लिया और अपना दुखड़ा सुना दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एसपी को जब यक़ीन हो गया कि ड्राइवर सच बोल रहा है तो वो उसके साथ पुलिस चौकी चले गए.

वो बाहर से पूरा नज़ारा देख रहे थे. पुलिसकर्मी ड्राइवर से रिश्वत मांग रहे थे. जैसे ही ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों को दस हज़ार रुपये पकड़ाये. सादी वर्दी में बाहर खड़े एसपी अंदर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें नहीं पहचाना.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके बाद जिस थाने में ये पुलिसकर्मी तैनात थे, वहीं उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार विरोधी क़ानून के तहत मुक़दमा दर्ज हुआ और उन्हें हवालात में डाल दिया गया.

ये घटनाक्रम बीती रात हापुड़ ज़िले का है. पुलिस अधिकारी थे अभिषेक वर्मा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आमतौर पर ऐसा कम ही होता है कि पुलिस अधिकारी अपने ही विभाग के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ ऐसी सख़्त कार्रवाई करें.

शिकायत मिलने पर लाइन हाज़िर कर दिया जाता है. ऐसे मुक़दमे कम ही लिखे जाते हैं.

अभिषेक वर्मा कहते हैं, “जब उस ड्राइवर ने कॉल किया, वो बहुत रो रहा था. मुझे उसकी बातों में सच्चाई लगी और मैंने स्वयं ही उसकी तुरंत जांच की और सही पाये जाने पर जो क़ानूनसम्मत था वो कार्रवाई की.”

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Shiv shankar sarthi

    August 17, 2023 at 7:46 pm

    काश Chhattisgarh में एक भी एसपी ऐसा हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement