‘इंडियन रीडरशिप सर्वे 2017’ के आंकड़े बताते हैं कि अंग्रेजी दैनिक अखबारों में ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ नंबर एक पर है. इसकी कुल रीडरशिप 1.3 करोड़ से ज्यादा है. ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ अंग्रेजी भाषा में दूसरा नंबर पर है. इसकी कुल रीडरशिप 68 लाख से ज्यादा है. ‘द हिन्दू’ 53 लाख से ज्यादा रीडरशिप के साथ तीसरे नंबर पर है.
‘द इकनॉमिक टाइम्स’ ने ‘मुंबई मिरर’ और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को पछाड़ दिया है. ‘द इकनामिक टाइम्स’ की कुल रीडरशिप 31 लाख से ज्यादा है. ‘मुंबई मिरर’ की 18 लाख से ज्यादा रीडरशिप है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की कुल रीडरशिप 15 लाख है.
मैगजीन कैटगरी में ‘इंडिया टुडे’ अंग्रेजी नंबर एक पर है. इसकी कुल रीडरशिप 79 लाख है. इंडिया टुडे हिंदी नंबर दो पर है. इसकी कुल रीडरशिप 71 लाख से ज्यादा है. हिंदी की ‘सामान्य ज्ञान दर्पण’ मैग्जीन नंबर तीन पर है. इसकी कुल रीडरशिप 68 लाख से ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें…
इंडियन रीडरशिप सर्वे 2017 : देखें देश के टॉप-20 अखबार, जानें कौन किस नंबर पर है