वरिष्ठ पत्रकार जहांगीर पोचा हमारे बीच नहीं रहे. आज सुबह गुड़गांव में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. जहांगीर पोचा न्यूज X चैनल के एडिटर इन चीफ थे. आज शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जहांगीर पोचा इंडी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर थे. न्यूज एक्स चैनल इसी कंपनी का है. इससे पहले जहांगीर पोचा बिजनेस वर्ल्ड के एडिटर थे. दो हजार तीन से दो हजार सात तक बोस्टन ग्लोब के एशिया कॉरेस्पॉन्डेंट थे. इसके अलावा करीब एक दशक तक वो आईटी इंडस्ट्री से जुड़े रहे.
जहांगीर पोचा का जन्म मुंबई में हुआ था. मुंबई में ही उन्होंने मुंबई से ही एमबीए की डिग्री ली थी और बाद में हावर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की थी. वरिष्ठ पत्रकार जहांगीर पोचा के निधन पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया है. मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि पोचा का इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने से पत्रकारिता को काफी क्षति पहुंची है. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं.
Broadcast Editors’ Association condoles the sad demise of senior journalist and Editor-in-Chief of News X Jehangir Pocha. Shazi Zaman (President) and NK Singh (General Secretary) said- ”It is a big loss to the world of TV journalism. Jehangir was a dear colleague of ours and was a guiding force in BEA’s activities.”