रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रहबरे-ए-आजम दीनबंधु छोटूराम के 134वें जन्मोत्सव समोराह के दौरान अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से प्रकाशित किए गए समाचार पत्र ‘जाट हीरोज’ का विमोचन किया। यह समाचार पत्र जाट शिक्षण संस्थाओं में होने वाले कार्यक्रमों व उपलब्धियां का प्रकाशन करेगा, साथ ही चौधरी छोटूराम की सोच व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
समाचार पत्र के प्रकाशन पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. जसमेर सिंह हुड्डा, सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेश्वर लाठर और उनके विद्यार्थियों की इस पहल के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘जाट हीरोज’ समाचार पत्र महापुरुषों की दूरगामी सोच व नीतियों को समाज में प्रसारित कर आत्मविश्वास को जगाने का कार्य करेगा।