इंडिया टीवी के चंडीगढ़ ब्यूरो जगदीप संधू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भी जगदीप संधू एक साल पूर्व इंडिया टीवी से इस्तीफा दे चुके हैं। फिलहाल जगदीप संधू विदेश में है और विदेश से ही उन्होंने खुद को इंडिया टीवी से अलग होने की खबर पर मोहर लगा दी है। इसी बीच जगदीप संधू ने इंडिया टीवी के सभी ऑफिशियल ग्रुपों से भी खुद को हटा लिया है।
भिवानी के वरिष्ठ छायाकार अश्वनी शर्मा पिंटू ने दैनिक अमर उजाला भिवानी में फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर नई पारी की शुरूआत की है। वे अमर उजाला भिवानी के ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुलिया को रिपोर्ट करेंगे। अश्वनी शर्मा इससे पहले दैनिक जागरण, दैनिक पंजाब केसरी जालंधर, भिवानी हलचल में भी फोटोग्राफर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
नोएडा से खबर है कि मोनिका शेखर ने लंबी पारी के बाद दैनिक जागरण को टाटा बाय बाय कर दिया है. मोनिका करीब साढ़े दस साल से जागरण समूह के साथ कार्यरत थीं. बिहार के सीवान जिले की मूल निवासी मोनिका ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण, लुधियाना से बतौर ट्रेनी जर्नलिस्ट के रूप में की. 2008 में लुधियाना से नोएडा ट्रांसफर किया गया और उन्हें जागरण डाट काम में कामकाज की जिम्मेदारी दी गई जिसे उन्होंने करीब 7 साल तक निभाया.