गुड़गांव : पत्रकारों के हक-हकूक के हितों की लड़ाई के लिए अस्तित्व में आए ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में गत दिनो जगजीत शर्मा को सर्व सम्मत्ति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
कोर कमेटी के सदस्यों ने शर्मा को ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर बधाई दी। शर्मा ने अपने एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया। बैठक में विनय सिंह भदौरिया उपाध्यक्ष, अशोक मिश्र महासचिव, देवेंद्र कौशिक गाड़ौली कोषाध्यक्ष, कासिम खान, नीमा तमांग एवं प्रमोद कुमार को सचिव मनोनीत किए गए। शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. के.डी सिंह एसोसिएशन में संरक्षक की भूमिका निभाएंगे। शर्मा के अनुसार, एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गांव स्तर के पत्रकारों को संगठन से जोड़ेगी और देश के पत्रकारों का एक बड़ा मंच तैयार करेगी। संस्था पत्रकारों को हर वह सम्मान देने और दिलवाने को वचनबद्ध है जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दूसरी बैठक कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्षों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी।
Comments on “जगजीत शर्मा ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोनीत”
आदरणीय जगजीत शर्मा जी एवं टीम के सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई स्वीकार हो।