बरेली से खबर है कि हिंदुस्तान ने बदायूं के ब्यूरो चीफ जगमोहन शर्मा को कार्यमुक्त कर दिया है। जोनल संपादक की मासिक बैठक के बाद उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया। बताया जाता है कि हिंदुस्तान के प्रबंधन को बीते एक साल से जगमोहन के खिलाफ शिकायतें मिल रहीं थीं।बताया जाता है कि हिंदुस्तान बदायूं के ब्यूरो चीफ जगमोहन शर्मा ने एक ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अभियान चलाकर ख़बरें छापनी शुरू कर दीं। पुलिस केस में अपनी नामजदगी को झूठा बताते हुए ब्लॉक प्रमुख ने जगमोहन से इस तरह इरादतन ख़बरें ना छापने का अनुरोध किया। आरोप है कि इसके बाद लेनदेन की बातें हुईं।
ब्लाक प्रमुख ने जगमोहन को होटल में दावत दी। बाद में ब्लॉक प्रमुख ने ऑडियो-वीडियो व हिंदुस्तान में छपी खबरों की कटिंग ग्रुप एडिटर शशि शेखर के सामने पेश कीं। इसके बाद उच्च प्रबंधन ने जांच बिठा दी।
बताते हैं कि मेरठ से जोनल संपादक पुष्पेंद्र शर्मा बरेली आये। उन्होंने सभी ब्यूरो इंचार्जों की मासिक बैठक यूनिट कार्यालय पर बुलाई। इसी बैठक के बाद जगमोहन ने इस्तीफा दे दिया।
जगमोहन पर इसके पहले भी कई बार आरोप लगे थे। जगमोहन शर्मा पिलखुवा के रहने वाले हैं। उनको अमर उजाला से हिंदुस्तान अखबार में करीब चार साल पहले संपादक रहे अभिमन्यु कुमार लेकर आये थे।
Comments on “हिंदुस्तान बदायूं के ब्यूरो चीफ पद से जगमोहन कार्यमुक्त”
समस्तीपुर में तो हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ राम बाबू सुमन ने वसूली के लिए रोसड़ा के एक छायाकार सुनील पंजियार को शिवाजीनगर में रिपोर्टर बना दिया है।