Connect with us

Hi, what are you looking for?

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बेबाक टीवी पत्रकार को विधायक से सवाल पूछने पर पुलिस ने भेजा जेल

पत्रकार झा और सीएम बघेल.

अभिषेक झा छत्तीसगढ़ के बेबाक पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं. इन्हें वाट्सअप में प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ अपना डीपी भी लगा रखी है. बावजूद इसके छत्तीसगढ़ पुलिस ने इन झा साहब को जेल में ठूंसने में तनिक गुरेज न किया. झा साहब फिलहाल प्रदेश सरकार की “पत्रकार अत्याचार नीति” का शिकार होकर राजधानी से सैकड़ों किलोमीटर दूर जांजगीर जेल में निवास कर रहे हैं।

इन पत्रकार महोदय का अपराध यह बताया जाता है कि ये ये बेधड़क सवाल करते हैं, बिना डरे. सरकार के खासमखास पूर्व विधायक महंत राम सुंदर दास मठाधीश से भी उसने कुछ सवाल कर लिए. फिर उनके गुंडों ने उन्हें उठाकर उनके किसी मठ के अंदर दो से तीन दिन जमकर पीटा. फिर राजधानी से बाहर अपने इलाके (शिवरीनारायण) ले जाकर फर्जी मामले लगाकर सीधे जेल भिजवा दिया.

रामसुंदर और छत्तीसगढ़ सरकार ने एक सप्ताह तक इस पूरे मामले को दबाये रखा.
अब कुछ पत्रकारों के प्रयास के चलते यह प्रकरण बाहर आ सका है. पत्रकार सवाल कर रहे हैं कि बघेल सरकार किस तरह का पत्रकार सुरक्षा कानून लाएगी? पत्रकार सुरक्षा कानून का फाइनल ट्राफ्ट ओपन कर दिया गया है. पर किसी पत्रकार या जनसगठन से सलाह व सुझाव नहीं मांगा गया. पत्रकारों पर कार्यवाही व रिस्क नियंत्रण को लेकर जो कमेटी बनेगी उसमें वही कलेक्टर और एसपी शामिल रहेंगे जिनके निर्देश पर किसी पत्रकार के खिलाफ फर्जी मामले बनाये जाएंगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अभिषेक झा के मामले पर सरकार के उन कारिंदों को स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए कि एक तरफ आप पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट लाकर मॉडल प्रदेश बनने की बात कर रहे हैं फिर यह घटना कैसे हो गयी? अगर अभिषेक गलत थे तो आपके मुंह पर ताला क्यों लगा था?

ज्ञात हो कि अभिषेक झा जी न्यूज के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं. पंजाब केसरी में काम कर चुके हैं. खरी खरी बात कहने पूछने के कारण अक्सर अभिषेक किसी न किसी प्रकरण में फंस या फंसा दिए जाते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुलिस ने अभिषेक झा के खिलाफ केस क्या बनाया है, देखें एफआईआर….

मैं थाना शिवरीनारायण में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूं. थाने से अरायज क्रमांक 401/20 दिनांक 28.11.20 में आमद आवेदन पत्र प्रार्थी तारकेश्वर दीक्षित ऊर्फ रामतीरथ दास शिवरीनारायण मठ मंदिर न्यास का आवेदन जिसमें सेल फोन के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देने एवं फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने प्रेषित किया गया था… जिसकी सत्यापन व जांच कार्यवाही प्रार्थी तारकेश्वर दीक्षित ऊर्फ रामतीरथ दास एवं गौर सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राजेश्री रामसुन्दर दास महंत मठ मंदिर शिवरीनारायण व सुखराम दास से सत्यापन किया गया… जिसमें दिनांक घटना 28.11.20 को दोपहर करीब 12.00 बजे जब महंत कालेज प्रांगण में 1 दिवसीय रामायण महोदत्सव में मुख्यमंत्री छ.ग. के दिनांक 29.11.20 के शिवरीनारायण प्रवास की तैयारी का जायजा ले रहे थे उसी समय माननीय गौ सेवा अध्यक्ष के मोबाईल नंबर 9977066612 में अज्ञात व्यक्ति मोबाईल धारक नंबर 9111122385 से काल किया गया.. जिस काल को अध्यक्ष महोदय के PA प्रार्थी तारकेश्वर दीक्षित के रिसीव किये जाने पर अचानक मां बहन की अश्लील बुरी बुरी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बडे गौ सेवक बने को तुम्हे कट्टे से गोली मारकर खतम कर दूंगा जहां पर हो वहीं आ रहा हूं नही तो दोबारा फोन कर जो पता बताऊंगा उस पते पर 5 लाख रूपये पहुंचा देना नही तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना और फोन को काट दिया… घटना के संबंध में सायबर सेल से संपर्क कर सत्यापन किया गया है… शिकायत पत्र पर धारा 294, 506(B), 507, 386 भादवि का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

नकल आवेदन पत्र- सेवा में, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर (छ.ग.) विषय सेलफोन के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देने एवं फिरौती मांगने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने बाबत। महोदय, निवेदन है कि मैं तारकेश्वर दीक्षित ऊर्फ रामतीरथ दास पिता विजेन्द्र कुमार दीक्षित उम्र 25 वर्ष निवासी मठ मंदिर शिवरीनारायण का हूं तथा गौ सेवा आयोग अध्यक्ष डाक्टर रामसुन्दर दास जी महंत मठ मंदिर शिवरीनारायण का निज सचिव हूं आज दिनांक 28.11.2020 को माननीय महंत जी के साथ महंत कालेज ग्राउंड में मुख्यमंत्री महोदय के दिनांक 29.11.2020 के प्रवास के संबंध में चल रही तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे माननीय गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महोदय का मोबाईल मेरे पास था करीबन 12.20 बजे माननीय महंत जी के मोबाईल नंबर 9977066612 में अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाईल नंबर 9111122385 से काल किया गया उस काल को मैं स्वत: रिसीव किया तब उस व्यक्ति ने अचानक मां बहन की बुरी बुरी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि तु बडे गौ सेवक अध्यक्ष बनते हो तुम्हे कट्टे से गोली मारकर खतम कर दूंगा तुम जहां पर हो वही आ रहा हूं। तुझे जान से मार दूंगा नही तो दोबारा फोन कर जो पता बताऊंगा उस पते पर 500000 रूपये पहुंचा देना नहीं तो अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहना और फोन को काट दिया. दिन का व्यस्तता के कारण महंत जी को यह बात नहीं बता पाया था. शाम को 07.30 बजे महंत जी के कहने पर लिखित में शिकायत दे रहा हूं. रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने का अनुरोध करता हूं.

दिनांक 28.11.2020 हस्ताक्षर प्रार्थी अस्पष्ट अंग्रेजी में प्रार्थी तारकेश्वर दीक्षित (रामतीरथ दास) शिवरीनारायण मठ मंदिर न्यास जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) मो.नं. 9644272223

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement