प्रतिक पंड्या, गुजरात
VTV के पूर्व संपादक इशुदान गढवी ने मीडिया को कहा अलविदा, आम आदमी पार्टी में शामिल होने के आसार
गुजराती न्यूज़ चैनल VTV के पूर्व संपादक इशुदान गढवी ने इशारों इशारों में राजनीति में शामिल होने के संकेत दिए हैं.
अपने फेसबुक पेज के जरिए उन्होंने बताया कि जनता भगवान कृष्ण है और मैं अर्जुन. हमें साथ मिलकर आगे की लड़ाई लड़ना है. उन्होंने कहा कि जब तक मेरे प्राण जिंदा है तब तक मैं लोगों की सेवा करूंगा. मैं जनता के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं और किसी भी ट्रोल आर्मी या फिर किसी भी तरह की धमकी से डरने वाला नहीं हूं.
उन्होंने कहा कि आने वाले 10-12 दिन के भीतर वह कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो इशुदान गढवी आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
वरिष्ठ पत्रकार इशुदान गढवी गुजरात के लोगों में लोकप्रिय हैं. उनका डिबेट शो महामंथन गुजरात में बहुत पसंद किया जाता था. इस डिबेट शो में वह खासतौर से किसान और लोगों से जुड़ी हुई समस्याओं का मुद्दा उठाते थे.