दो साल में पांच संपादक बदल चुका सूर्या समाचार न्यूज चैनल अभी तक आन एयर तो नहीं हो पाया है लेकिन चैनल से इस्तीफों का दौर चालू है। चैनल एक बार फिर से सुर्खियों में है। यूपी हेड के तौर पर काम कर रहे के. बक्श सिंह ने अव्यवस्था के चलते सूर्या समाचार को बाय बाय कर दिया है।
इस्तीफा देने के साथ ही के. बक्श सिंह ने चैनल मालिक बी.बी. अग्रवाल को लीगल नोटिस भेज कर अपने वेतन की मांग की है। के. बक्श सिंह उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ पत्रकार के तौर पर जाने जाते हैं। इन्होंने सहारा समेत कई मीडिया संस्थानों में वरिष्ठ पद पर सेवाएं दी हैं। ये है के. बक्श सिंह द्वारा भेजा गया लीगल नोटिस…
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें: