कोरोना से सम्बंधित गलत खबर चलाने पर के न्यूज चैनल को नोटिस जारी… सोनभद्र से खबर है कि जिला प्रशासन ने एक न्यूज़ चैनल को जनपद सोनभद्र में एक कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने का ग़लत समाचार प्रसारित किए जाने के मामले में नोटिस जारी किया है.
देखें नोटिस की कॉपी-

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि 19 अप्रैल को सम्बंधित चैनल के चेयरमैन / स्टेट हेड और स्थानीय सम्वाददाता को नोटिस जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक कराई गयी जाँच में कोई भी कोरोना पाज़िटिव मरीज़ नहीं मिला है. इसके बावजूद चैनल द्वारा ग़लत तथ्यों के आधार पर खबर प्रसारित की गयी जो आपत्तिजनक एवं विधि विरुद्ध है. इस गलत खबर के प्रसारण से जनता में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. नोटिस में एक दिन का समय देते हुए आख्या प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है. अन्यथा भादवि की धारा 1973, केबिल नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट-1995 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी.
इस सम्बंध में चैनल के स्थानीय सम्वाददाता गणेश दूबे ने बताया कि उक्त खबर मानवीय भूल वश चल गयी थी तथा चैनल द्वारा 18 अप्रैल को ही इसका खंडन भी प्रसारित कर दिया गया था.