रायपुर : राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों और कलमकारों के हित में काम कर करने वाली पत्रकार प्रेस परिषद ने छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को अपने संगठन से जोड़ने और मजबूत टीम बनने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है. पिछले दिनों परिषद के प्रादेशिक कार्यालय में पत्रकार प्रेस परिषद की अहम बैठक का आयोजन किया गया. इसके बाद पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कोरिया जिले में लम्बे समय से पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे श्रीराम बरनवाल को कोरिया जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया है. श्रीराम अभी देशबन्धु नामक दैनिक अखबार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीँ जिलाध्यक्ष के साथ ही कोरिया जिले कि पूरी कार्यकारिणी कि घोषणा भी इस बैठक में कर दी गई. गौरतलब है कि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण्देव मिश्रा ने प्रदेश के पत्रकार योगेश मिश्रा को छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी है.