दैनिक भास्कर तथा राजस्थान पत्रिका में वरिष्ठ पदों पर गत २३ वर्षों से दायित्व निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार कमलेश गुरु इंदौर, भोपाल तथा ग्वालियर से प्रकाशित सांध्य दैनिक अखबार गुड इवनिंग के संपादक बनाए गए हैं।
वहीं इंदौर से दूसरी खबर यह है कि गुड इवनिंग के संपादक पद से इस्तीफा देने वाले एनडीटीवी के इंदौर ब्यूरो रहे हेमंत शर्मा को एसीएन का ब्यूरो प्रमुख बनाया गया है। इंदौर में हिंदुस्तान मेल अखबार का प्रकाशन भी जल्द शुरू होने वाला है। इसको वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा लीड करेंगे।