सीतापुर में कमलेश तिवारी के पैतृक घर पर मीडिया को जाने से रोक दिया गया है. यहां घर से 200 मीटर दूर तक कोई मीडियाकर्मी नहीं जा सकता. फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर भी रोक लगा दी गई है.
हालांकि यह सब कुछ सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर किया गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि शासन नहीं चाहता कमलेश तिवारी प्रकरण की ज्यादा कवरेज हो. कमलेश के हत्यारे न पकड़े जाने से उनके परिजनों में आक्रोश है.
कमलेश की मां लगातार योगी सरकार के खिलाफ मुखर हैं. ऐसे में अगर मीडिया वालों को उनके यहां जाने दिया गया तो हर रोज सरकार विरोधी कवरेज को प्रमुखता मिलने लगेगा. इसी के मद्देनजर मीडिया पर पाबंदी का ऐलान किया गया है.
देखें राष्ट्रीय सहारा अखबार में प्रकाशित खबर….