हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ में एसोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत पत्रकार कामता सिंह का हर्टअटैक से निधन हो गया. इसके पहले ‘इंडिया टीवी’ चैनल में कार्यरत थे. पत्रकार Himanshu Singh ने फेसबुक पर लिखा है : ”दोस्त कहां चले गए तुम, अभी रात को ही तो कहा था कल मिलूंगा, जब मैंने तुमसे कहा तुम्हारा पेपर है मेरे पास ले लो…अब साथ में कौन जाएगा चाय पीने, लंच के वक्त हमेशा तुम्हारा इंतजार करना…और तुम्हारा वो कहना की मैं जब भी फंसता हूं तो आपको मजा आता है, दोस्त मजा नहीं आता था, तुम इतने क्यूट हो की तम्हे देखता रहता था, दोस्त आ जाओ यार…”