दिल्ली से खबर है कि हिंदी खबर न्यूज चैनल के लिए काम करने वाली रिपोर्टर कंचन अरोड़ा और इनके पति कश्मीरी लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कंचन अरोड़ा को बाद में थाने से ही जमानत दे दी गई लेकिन इनके पति कश्मीरी लाल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
इन दोनों पर एक स्पा वाले को ब्लैकमेल करने का आरोप है.
थाने में सबसे पहले कंचन अरोड़ा ने एक अप्लीकेशन देकर आरोप लगाया कि उनके पति और उन्होंने स्पा में चल रहे देह व्यापार का स्टिंग किया है. इस स्टिंग के बाबत जब वे दोनों स्पा वाले का पक्ष लेने पहुंचे तो वे लोग लड़ने-झगड़ने लगे और कई तरह के आरोप लगाने लगे.
इसके बाद स्पा में कार्यरत एक लड़की ने लिखित कंप्लेन दी. स्पा वाली लड़की की तरफ से दिए गए कंप्लेन को पुलिस ने दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने रिपोर्टर कंचन अरोड़ा और उनके पति कश्मीरी लाल को अरेस्ट कर लिया.
कंचन को शाम को थाने से जमानत दे दी गई लेकिन कश्मीरी लाल को तिहाड़ जाना पड़ा.
बताया जाता है कि कश्मीरी लाल की बेल अप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है क्योंकि उन पर ठगी का एक केस पहले से ही चल रहा है.
देखें स्पा वाली लड़की तरफ से दी गई कंप्लेन पर दर्ज मुकदमें का विवरण-
ये है रिपोर्टर कंचन अरोड़ा की तरफ से दी गई शिकायत-