गाजियाबाद स्थित मोदीनगर सौंदा रोड पर सोमवार रात बाजार से घर लौट रही एक युवती को कार सवार युवकों ने रोक लिया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने मौके से भागकर अपनी आबरू बचाई और फोन से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन भाग निकले। पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवती नोएडा के एक एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल में कार्यरत है।
सोमवार रात करीब नौ बजे वह बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी। गली के मोड़ पर कार सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने युवती के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने शोर मचाते हुए मौके से भागकर अपनी आबरू बचाई और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि तीन भाग निकले। एसएचओ दीपक शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर विनीत त्यागी निवासी सौंदा रोड एवं बबलू यादव निवासी आदर्श नगर को नामजद एवं दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने विनीत को गिरफ्तार करके कार सीज कर दी है।