दबंग दुनिया रायपुर एडिशन को लेकर खबर है कि इसे समेटा जा रहा है. संपादक के तौर पर 21 महीने पहले इंदौर से आए कपिल भटनागर को विदा कर दिया गया है. अखबार का आफिस अब एक छोटे से कार्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है. दबंग दुनिया रायपुर टीम ने अपने संपादक कपिल भटनागर को विदाई देकर आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी. उनके टीम के लोगों ने उनके साथ कार्य करने का शानदार अनुभव बयान किया.
उधर, पटना से खबर है कि कशिश न्यूज के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड के पद से अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. अजय कुमार प्रभात खबर, etv बिहार, साधना न्यूज़, anjan tv आदि में काम कर चुके हैं.