Zee Hindustan चैनल में एंकर/एसोसिएट प्रोड्यूसर पर कार्यरत रही करिश्मा सचदेव ने नोएडा से प्रसारित नए हिंदी चैनल Bharat 24 पर अपनी नई पारी की शुरुवात की है.
करिश्मा सचदेव मध्य प्रदेश की निवासी हैं. खबरों व राजनीति के क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. Zee Hindustan में 1.5 साल अपनी सेवाएं करिश्मा ने दिया है. इसके पूर्व करिश्मा न्यूज नेशन व कई नेशनल चैनलों पर कार्यरत रही हैं.