उद्घाटन के मौके पर दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, मौलाना और महंत ने किया न्यूज पोर्टल का शुभारंभ… पटना में मंगलवार से शुरु हुए न्यूज पोर्टल ‘खबर मंथन’ के उद्घाटन के मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब की झलक दिखी। बोरिंग रोड चौराहा स्थित सुमति पैलेस स्थित इस न्यूज पोर्टल के कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को फुलवारी शरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया के नाएब नाजिम जनाब मुफ्ती सनाऊल होदा कासमी एवं महावीर मंदिर, संत निवास के महंथ महेन्द्र दास ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर पूर्व डीजीपी अभ्यानंद, न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक विनायक विजेता, मंथन मीडिया प्रा. लि. की निदेशक आभा ओझा व राजन कुमार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के कई पत्रकार व छायाकार सहित दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे। पूर्व डीजीपी ने ‘खबर मंथन’ की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा जाहिर करते हुए कहा कि इस न्यूज पोर्टल को खबरों के मामले में अपनी निष्पक्षता और बेवाकी को निर्भीकता के साथ बनाए रख व्यूवरों और पाठकों का विश्वास कायम रखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। पूर्व डीजीपी ने इस अवसर पर ‘खबर मंथन’ के बैनरो औश्र स्लोगनों का भी अवलोकन किया।