अविनाश पांडेय ‘समर’-
ट्विटर का स्वदेशी विकल्प कू, जिसका प्रचार तमाम केंद्रीय मंत्री कर रहे है, चीन की शियोमी (Xiomi) कंपनी से जुड़े शुनवेई वेंचर कैपिटल फंड से भी फंडेड है।
ऊपर से सारा निजी डेटा लीक कर रही है- ईमेल, जन्मदिन, जेंडर, वैवाहिक स्थिति आदि!
केंद्रीय मंत्रियों और सरकारी विभागों समेत 30 लाख से ज़्यादा लोगों का हो भी चुका।