इंडिया टुडे ग्रुप और टीवी टुडे ग्रुप में पिछले कुछ दिनों से शीर्ष स्तर पर उथल पुथल चल रहा है. इन कंपनियों के चेयरमैन अरुण पुरी अब धीरे धीरे कमान अपनी बेटियों के हाथों सौंपते जा रहे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के सीईओ आशीष बग्गा के इस्तीफा देने के बाद कली पुरी कंपनी के रोजना के कामकाज को देखने लगी हैं. वहीं दूसरी बेटी कोयल पुरी के बारे में खबर आ रही है कि उन्होंने डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि अरुण पुरी ने अपनी दोनों बेटियों में अपनी दोनों कंपनियों को बांट दिया है. इसी संयोजन के तहत नए कई सारे बदलाव घटित हो रहे हैं.