दैनिक जागरण के खिलाफ केस लड़ रहे कर्मी को किडनी का कैंसर, पेशाब से बराबर आ रहा खून, रक्तदान और डोनेशन के जरिए करें मदद

Share the news

कानपुर। दैनिक जागरण कानपुर के कर्मचारी पहले तो निर्धारित मजीठिया वेतनमान के अभाव और ओवरलोड काम के कारण अपना खून जलाते हैं। जब वह दुखी होकर जागरण पर केस करते हैं तो कोर्ट में मामला लंबा चलने के कारण आर्थिक और शारीरिक रूप से संकट उठाते हैं।

केस करने वाले बहुत से कर्मियों के नोटिस के जवाब में जागरण कोर्ट को हर बार एक ही दलील देता है कि यह हमारा कर्मी ही नहीं है। यहकोर्ट में केस करके सिर्फ संस्थान की छवि खराब कर रहा है। यह कभी नहीं स्वीकारता कि वह पहले अपने कर्मी का शारीरिक, मानसिक, आर्थिक शोषण करता है। धोखाधड़ी और चारसौबीसी करता है। बाद में आर्थिक समस्या से जूझता कर्मी मृत्यु शैय्या पर पहुंच जाता है।

आज हम आपको बहुत दुखद कहानी सुना रहे हैं जिसमें दैनिक जागरण कानपुर के एक कर्मी कृष्ण कुमार मौर्य का कार्य के दौरान दैनिक जागरण ने मजीठिया वेतन न देकर और भरपूर काम कराकर जमकर शोषण किया। उसने मजीठिया का केस दायर किया तो केस लड़ते लड़ते उसकी किडनी में गांठ होने के कारण बराबर पेशाब से खून आ रहा है।

आर्थिक संकट के कारण वह ऑपरेशन नहीं करा पा रहा है। उनके साथ मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई लड़ रहे उनके साथी राजेश ने उनकी पीड़ा फोटो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल की है।

यह पोस्ट दैनिक जागरण के अधिकारियों और मालिकों की निर्दयता की कहानी चीख चीख कर बयां कर रही है। राजेश लिखते हैं कि दैनिक जागरण कानपुर फोटो एडिटिंग विभाग में कार्यरत कृष्ण कुमार मौर्य की विगत कई माह से पेशाब के रास्ते में गांठ हो जाने के कारण हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार श्री मौर्य मजीठिया की लड़ाई में माननीय सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट और लेबर कोर्ट में अपना दावा किए हुए हैं। जनवरी वर्ष 2019 से मामला स्टे पर है इसलिए लेबर कोर्ट में सुनवाई रुकी हुई है।

बताया जाता है कि उन्हें नई दिल्ली स्थित सफदर गंज अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उन्हें गांठ की वजह से कैंसर हो गया है। इसलिए खून का रिसाव बंद नहीं हो पा रहा है। बी पी बढ़ जाने की वजह से डाक्टर उनका ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें खून की जरूरत पड़ रही है। जिन साथियों के पास खून की व्यवस्था हो उन्हें उपलब्ध करवाने की कृपा करें।

उनका संपर्क no 8004452488 है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में उनका मामला 13/09/2023 को कोर्ट no 36 में लगा हुआ है। उनका केस no 3745/2019 है। राजेश लिखते हैं कि मेरा मामला भी उन्हीं के साथ कनेक्ट है। इनका केस शारदा त्रिपाठी जी के साथ हैं।

आर्थिक मदद की अपील… डिटेल ये है-

KRISHNA KUMAR MAURYA
Central bank of india
Account no : 3259172270
IFSC : CBIN0280243

पेटीएम और गूगल पे नंबर- 9580521373 (ये नंबर छोटे बेटे सूरज मौर्या के नाम से है)

इसी गूगल Pay नंबर के जरिए भड़ास की तरफ से 2100 रुपये की मदद प्रदान की गई है और कनफर्म हो गया है कि ये राशि बीमार तक पहुंच चुकी है.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *