पांच साल से अधिक समय तक अमर उजाला से जुड़े रहे युवा पत्रकार कुलदीप सिह राघव ने अमर उजाला को अलविदा कह दिया. अब कुलदीप दैनिक भास्कर की डिजिटल विग का हिस्सा होंगे. अमर उजाला अखबार में कुलदीप पिछले दो साल से एंटरटेनमेंट के साथ साथ टेक और करियर हेड करते थे. इससे पहले वो लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान राजनैतिक रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं.अमर उजाला में कुलदीप का चयन एक विशेष प्रक्रिया पत्रकारिता प्रशिक्षण योजना के तरह हुआ था. अब वो दैनिक भास्कर में फैशन और एंटरटेनमेंट कवर करेंगे.