दिल्ली में आज भूकंप आने की आशंका की खबर भले ही दिल्ली के अखबारों से गायब है पर गुजरात के एक अखबार में यह न्यूज़ लीड खबर है।
भास्कर समूह के गुजरात से छपने वाले अखबार दिव्य भास्कर में छपी इस पहली खबर को देखिए-पढ़िए। अखबार आज का ही है। वड़ोदरा एडिशन है ये।