भोपाल : चुनावी साल में पत्रकारों का इधर से उधर जाना चल रहा है। लवकुश और संदीप सेन, अभी तक ये स्वराज एक्सप्रेस में कार्यरत थे। इन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है। संदीप और लवकुश टीवी 27 पहंचे।
संदीप सेन करीब 5 सालों से स्वराज एक्सप्रेस में सेवा दे रहे थे। स्वराज एक्सप्रेस की ही अमरीन खान और अनंत ने भी इस्तीफा दे दिया। स्वराज मैनेजमेंट के लोग किसी को भी नहीं रोक पा रहे हैं। संदीप सेन स्वराज से पहले बंसल न्यूज , वीआईपी न्यूज ,खबर भारत,dnn न्यूज ,fine न्यूज , में काम कर चुके है। वही लवकुश स्वराज से पहले अनादि, न्यूज वर्ल्ड में अपनी सेवा दे चुके। अनंत ringe TV 27, news world, IND 24, vip news में अपनी सेवा दे चुके है।