Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

साधना न्यूज यूपी चैनल पर एलडीए के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रसारित हुई खबर का वीडियो यूट्यूब से गायब

साधना न्यूज उत्तर प्रदेश चैनल पर लखनऊ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी खबर का प्रसारण किया गया जिसे लोगों ने खूब देखा. इस खबर के वीडियो को सोशल मीडिया पर बीस लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. इस खबर के प्रसारण में पत्रकार आशीष सिंह और आकर्ष शुक्ला की बड़ी भूमिका रही. हालांकि बाद में साधना न्यूज यूपी प्रबंधन ने न जाने किन दबावों में इस वीडियो को यू्ट्यूब से डिलीट कर दिया. डिलीटेड वीडियो में मौजूद कंटेंट का कुछ स्क्रीनशाट देखें-

साधना न्यूज की खबर में बताया गया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण देश का सबसे भ्रष्ट विकास प्राधिकरण साबित हो रहा है। पूर्व सरकारों द्वारा संरक्षित 119 भू-माफिया को संरक्षण दे रहे हैं वर्तमान बीसी इंद्रमणि त्रिपाठी… सैकड़ों बाबू और अधिकारियों के साथ साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के खिलाफ बेनामी संपत्ती रखने की जांच चल रही है.

साधना न्यूज की खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करवाई जा रही है… जबकि विकास प्राधिकरण द्वारा खुद ही उसके ध्वस्तीकरण करने के आदेश दिए जा चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि तमाम शिकायतों के बावजूद भी ऐसी योजनाओं पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है. इसके अलावा अलावा मल्हौर रोड पर दर्जनों अवैध इमारतें एक ही मालिक द्वारा अवैध तरीके से निर्मित करवाई गईं. सबके ध्वस्तीकरण के आदेश हो चुके हैं. लेकिन यहां बन रही अवैध इमारतों पर एलडीए द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके अलावा कई सारे उदाहरण ऐसे हैं जिसमें लोग LDA से एप्रूव्ड बता कर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं और लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. शहर में ऐसे हजारों अवैध निर्माण हैं जो रिकार्डों में तो सील हैं लेकिन एलडीए के कर्मचारी व अधिकारी मिलकर सीलिंग के दौरान ही बिल्डिंग पूरी करवा देते हैं और तमाम शिकायत के बावजूद भी इन पर कार्रवाई नहीं होती है. ऐसी तमाम जानकारी के लिये नीचे दिये लिंक को क्लिक करें…

https://youtu.be/2s3aGsKrUQY

Advertisement. Scroll to continue reading.

#लखनऊ #लखनऊप्रोपर्टी #प्रधानमंत्रीआवासयोजना #रियलस्टेट #अबैधनिर्माण #योगी #प्रधानमंत्री #LDA #LDAApproved #प्लाटिग #lda_city_phase_1 #अबैध #ध्वस्तीकरण #लखनऊविकासप्राधिकरण #सीलिंग #फर्जीवाडा #ठगी #भ्रष्टअफसर #उत्तरप्रदेशसरकार #भाजपा #यूपीबीजेपी

(नोट- उपरोक्त यूट्यूब लिंक से वीडियो को रिमूव कर दिया गया है इसलिए अब कोई वीडियो नहीं दिखेगा)

Advertisement. Scroll to continue reading.

उपरोक्त खबर को साधना न्यूज यूपी ने अपने फेसबुक पेज पर भी डाल रखा है जिसका स्क्रीनशॉट देखें-

साधना न्यूज यूपी द्वारा डिलीट किए गए वीडियो का कुछ हिस्सा आप भड़ास के फेसबुक पेज पर देख सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करें- Sadhna News Deleted Video

Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. S N Srivastava (Advocate )

    July 19, 2023 at 6:11 pm

    दस हजार करोड के घोटाले वाले SGB ग्लोबल पर भी खबर चली थी मेरा इन्टरव्यू लिया और चलाने के बाद खबर हटा दी गई पता चला कुछ मैनेजमेन्ट है.

  2. कुलदीप

    July 19, 2023 at 10:49 pm

    समाचार एजेंसी द्वारा इस तरह के कदम सराहनीय है इससे सरकार को सही जानकारी मिलती है और वो इस तरह के भ्रष्ट अफसरों की जांच कर उचित कार्यवाही कर सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार के ज्यादातर कार्य सराहनीय है पर सरकारी अफसर पर नकेल कसने की सख्त जरूरत है।

  3. Awasthi

    July 20, 2023 at 8:57 pm

    महत्वपूर्ण व्यक्ति द्वारा बड़ी मजबूरी/लालच के आवेश में आकर रिपोर्टर की खबर की सौदेबाजी कर ली गई होगी उसके बाद उसे डिलीट करना इस बात को स्वयं साबित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement