‘हिंदुस्तान’ वाले ह्वाट्सऐप यूनिवर्सिटी की खबरें बिना फैक्ट चेक किए छापने लगे हैं!

Share the news

दीपक कबीर-

खबर ने विचलित किया, अफसोस हुआ .. पर अचानक ध्यान चला गया.. 16000 हार्ट सर्जरी… 12 पास करके तुरंत मेडिकल मिल जाय तो एमबीबीएस के 4 बरस और इंटर्नशिप के बाद MS bhi मिल जाए तो भी मिनिमम 25 बरस की उम्र तो चाहिए सर्जरी असिस्ट करने के लिए।

अब दिल जैसी चीज़ कोई नए नए डाक्टर से तो खुलवाता नहीं, मगर अगर ये भी मान लिया जाय .. तो 41 बरस की उम्र तक कुल 15 /16 बरस ही तो हुए।

साल में अगर लगभग रोज़ भी सर्जरी की होंगी तो औसत 300 ही आया होगा… 15 बरस में प्रति वर्ष 300 के हिसाब से 4500 सर्जरी..

अब हार्ट जैसी सर्जरी दिन में 4 तो निपटाई नहीं जाती । मतलब डॉक्टर अच्छे और काबिल होंगे, मृत्यु पर अफसोस भी है ,मगर ये वॉट्सएप / सोशल मीडिया उसे इतना अतिशयोक्ति क्यों बना देता है.. ये आज कल हर खबर, हर मुद्दे के साथ होने लगा है..

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

One comment on “‘हिंदुस्तान’ वाले ह्वाट्सऐप यूनिवर्सिटी की खबरें बिना फैक्ट चेक किए छापने लगे हैं!”

  • Aamir Kirmani says:

    16,000 से ज़्यादा हार्ट सर्जरी करने वाले डॉक्टर गौरव गांधी की 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत !
    आज तमाम मीडिया चैनलों पर ये खबर दौड़ रही है।

    बेशक बहुत अच्छे डॉक्टर रहे होंगे, उनकी मृत्यु का दुख है, पर सिर्फ़ 41 साल की उम्र में 16,000 सर्जरी असम्भव है

    इंटरमीडिएट सिर्फ़ 16 में कर लिया हो, फिर तुरंत 5 साल के एमबीबीएस कोर्स में दाख़िला हो गया हो उम्र हुई 21. फिर तुरंत एमएस किया हो तो 23 !

    तुरंत सर्जरी शुरू कर दी हो तो भी कुल प्रोफेशनल उम्र 19 साल, कुल सर्जरी 16,000

    माने एक भी दिन की छुट्टी न ली हो तो हर साल कम से कम 842 सर्जरी- माने हर दिन क़रीब 3 सर्जरी!
    वह भी हार्ट की, संभव है क्या?

    यह ग़ज़ब ऊतियों का युग है! कुछ भी बोल देने का और जनता के कुछ भी मान लेने का

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *