देखें लोकशाही मराठी न्यूज़ चैनल के संपादक कमलेश सुतार का ट्वीट-

उपरोक्त मराठी ट्वीट का हिंदी में अनुवाद-
किरीट सोमैया से संबंधित समाचार प्रसारित करने पर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने लोकशाही चैनल को सायंकाल 7 बजे से अगले 72 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश चैनल को सायंकाल 6 बजकर 13 मिनट पर प्राप्त हुआ है। हम इस आदेश पर कानूनी सलाह ले रहे हैं। कोरा कागज नीली स्याही हमें किसी से डर नहीं। #लोकशाहीमराठी
