दैनिक जागरण लुधियाना के पत्रकार आज कल बहुत परेशान हैं. कारण है नव नियुक्त्त महाप्रबंधक का तुगलकी फरमान। दैनिक जागरण लुधियाना में नव नियुक्त महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने पद संभालते ही जागरण के लिए पैसा वसूली शुरू कर दी है। महा प्रबंधक ने आते ही सभी पत्रकारों के हाथ जबरदस्ती 50-50 कूपन की कॉपी थमा दी हैं। एक एक कूपन 1000 रुपए का है। मतलब हर एक पत्रकार 50,000 रुपए इकट्ठे कर जागरण को देगा.
हैरानी की बात ये है कि ये कूपन वैसाखी के विज्ञापन से सम्बंदित है। इसमें किसी भी कूपन प्राप्त व्यक्ति की वैसाखी के दौरान निकाले जाने वाले विज्ञापन पेज पर 1000 रुपए में एक फोटो लगेगी और जागरण जब लक्की ड्रॉ निकालेगा तब इनमे से कुछ लोगों को इनाम मिलेगा जबकि वैसाखी निकले हुए भी 1 महीने से ऊपर हो चुका है। उल्लेखनीय है कि अभी तक पिछली बार बेचे गए कूपन का ड्रॉ तो नहीं निकल सका है, कूपन बेचने के नाम पर जागरण प्रबंधन लाखों रुपए इकट्ठे जरूर कर चुका है।
अब पत्रकार भी परेशान हैं कि वो विज्ञापन के कूपन बेचें या ख़बरें इकट्ठी करें। अगर सारा काम पत्रकारों को ही करना है तो जागरण के विज्ञापन विभाग का क्या काम। पूरे लुधियाना के मीडिया में ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित