कृष्ण कांत-
देश लूटकर भागने वाले आर्थिक भगोड़े भी विपक्ष को धमकी दे रहे हैं। लुटेरा ललित मोदी कह रहा है कि वह राहुल गांधी पर मुकदमा करेगा। किसके दम पर? इनके पीछे कौन है? इन्हें इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है?
आप क्रोनोलॉजी समझिए –
ललित मोदी की वकील रहीं बांसुरी स्वराज को हाल ही में भाजपा में शामिल किया गया है। इधर बांसुरी की भाजपा में लॉन्चिंग हुई, उधर ललित मोदी ने लंदन की कोर्ट में राहुल गांधी को केस करने की धमकी दी।
बांसुरी स्वराज भाजपा नेता स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज और उनके पति भाजपा के गवर्नर स्वराज कौशल की बेटी हैं।
जून 2015 में जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं, सुषमा के पति स्वराज कौशल स्वराज ने स्वीकार किया था कि वे 22 साल तक ललित मोदी के वकील रहे हैं।
जून 2015 में ही सामने आया था कि सुषमा स्वराज ने “मानवता के आधार पर” ललित मोदी की भागने में मदद की थी। उन्होंने ललित मोदी को ट्रैवल वीजा दिलाने के लिए बाकायदा ब्रिटिश उच्चायोग से बात की थी। इस आरोप के सामने आने के बाद उन्होंने मोदी से मुलाकात कर सफाई दी थी और उनके घर की सुरक्षा बढा़ दी गई थी।
उसी समय यह भी सामने आया था कि देश लूट कर भागने वाले ललित मोदी बांसुरी स्वराज के भी मुवक्किल हैं। वकील बांसुरी स्वराज ने ललित मोदी को कानूनी मदद पहुंचाई थी।
राजस्थान में भाजपा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी ललित मोदी के बेहद करीबी रिश्ते थे। वसुंधरा राजे जब पहली बार मुख्यमंत्री बनीं तो ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष चुने गए।
वसुंधरा और मोदी की पारिवारिक दोस्ती थी। वसुंधरा राजे की माँ विजया राजे सिंधिया और ललित मोदी के पिता कृष्ण कुमार मोदी दोस्त थे। वसुंधरा के काल में ही ललित मोदी ने अपना बिजनेस खूब बढ़ाया। उस वक्त मीडिया में खबरें छपी थीं कि ललित मोदी का वसुंधरा प्रशासन इतना दखल था कि वे अहम निर्णयों में अधिकारियों को निर्देश दिया करते थे।
वसुंधरा राजे पर आरोप लगा था कि उन्होंने ललित मोदी को ब्रिटेन में आव्रजन (immigration) अपील में सहयोग किया था।
ललित मोदी पर देश लूटकर भागने का आरोप है। पिछले नौ साल में उनपर जरा सी आंच तक नहीं आई, अब वे अपनी चोरी पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी पर मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं। यह सब किसके इशारे पर हो रहा है?
अगर देश के आर्थिक अपराधियों को इतना सम्मान मिलना है तो कानून बना दो कि आज से हर घर में सारे भगोड़ों की मूर्तियां लगेंगी और इनकी पूजा की जाएगी। जो ऐसा नहीं करेगा, उसे फांसी दी जाएगी।
One comment on “लुटेरा ललित मोदी कह रहा- राहुल गांधी पर मुकदमा करूँगा!”
पत्रकार महोदय स्वर्गीय सुषमा स्वराज उनके पति उनकी बेटी वसुंधरा राजे सभी को ललित मोदी का सहयोगी बताया ठीक है।
ललित मोदी को आपने देश का लुटेरा बताया वो भी ठीक ही होगा।
पर जरा बतावो तो सही ललित मोदी सरकार की कौन सी योजना का पैसा लेकर भागा।
या कौन सी बैंक का लोन ले के भागा ।
कॉंग्रेस को भी पता नही था कि ललित मोदी ने आखिर कौन सा जुर्म किया
इसी लिए उस पर मनीलांड्रिंग का केस लगा दिया था बिना किसी सबूत के।
थोड़ा ललित मोदी के केस पर प्रकाश डालिये अगर आपको मालूम हो तो।