इंदौर में एक अखबार मालिक है जो मूलत: गुटखा माफिया है. नाम है किशोर वाधवानी. इस पर छेड़छाड़ के अब तक दर्जन भर से ज्यादा केस हो चुके हैं.
करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में यह आदमी जेल भी गया. नई सूचना ये है कि इसके खिलाफ इसके अखबार दबंग दुनिया में कार्यरत रही एक महिला सीईओ ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है.
इस बाबत दैनिक भास्कर अखबार में खबर छपी है. आप भी पढ़ें-
किशोर वाधवानी की कुछ अन्य सत्यकथाएं पढ़ें-