आपको पता है इस मंदी में कौन-सा प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिक रहा है? कंडोम. जी हां. आपने बिलकुल सही पढ़ा है. कंडोम की बिक्री ने अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. लोग मंदी में जमकर इसका उपयोग कर रहे हैं. मंदी जब आती है तो बहुत सारा खाली समय लाती है. पहले सुनता था मंदी के दौर में फिल्मों में केवल सेक्स औऱ शाहरुख खान बिकता है. आज कंडोम औऱ नेट फ्लिक्स बिक रहा है.
2008 में जब ग्लोबल मंदी आयी थी तब अमेरिका में कंडोम सेल 22% बढ़ गयी थी. जब इस पर रिसर्च की गई तो पाया गया कि अत्यधिक स्ट्रेस में लोग सेक्स करके रिलैक्स होते हैं. भारत मे कंडोम का मार्केट करीब 850 करोड़ का है जो 9% की दर से बढ़ रहा है. मतलब हमारी जीडीपी के ग्रोथ से भी ज्यादा यह मार्केट ग्रो कर रहा है. इस मंदी के दौर जब बहुत सारे प्रोडक्ट औंधे मुँह गिर रहे हैं, कंडोम की बिक्री में बढ़ोतरी बहुत आश्चर्य चकित करती है.
2008 के बाद आयी 2019 में मंदी का रूप बदल गया है. लेकिन मंदी की मगजमारी से बचने के तरीके अभी भी वही हैं. कुल मिला कर दुनिया वहीं है. बस तरीके बदल गए हैं. अच्छे दिन का तो नहीं पता, लेकिन मस्ती के दिन जरूर आ गए हैं. तो, लगे रहिये और जीने का आनंद लीजिये. विश यू ए हैप्पी मंदी एंड हॉट लाइफ.
लेखक अपूर्व भारद्वाज पत्रकार रहे हैं. इन दिनों खुद की साफ्टवेयर कंसल्टेंसी के जरिए डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं.