न्यूज चैनल ‘चैनल वन’ में स्पोर्ट्स एडिटर / एंकर और प्राइम टाइम प्रोग्राम देख रहे मनीष शर्मा का चयन कोलंबो में श्रीलंका खेल मंत्रालय की ओर से 3 से 7 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले दो दिनी इंटरनेशन स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप-कम-सेमिनार के लिए हुआ है। पहले इस वर्कशॉप का आयोजन 7 से 8 अगस्त के बीच होना था। लेकिन अब अब इसका आयोजन 3 से 7 सितंबर के बीच श्रीलंका खेल मंत्रालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। भारत से कई खेल पत्रकारों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना रिज्यूम भेजा था।
#ManishSharma
चयनित होने वाले खेल पत्रकारों में एएनआई के अमितेष श्रीवास्तव भी थे, जो निजी कारणों से सेमिनार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस दो दिनी ट्रेनिंग वर्कशाप में भारतीय खेल पत्रकार श्रीलंका और बाकी देशों के खेल पत्रकारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अपने अनुभवों को साझा करेंगे। श्रीलंका खेल मंत्रालय ने इस वर्कशॉप-कम-सेमिनार का आयोजन अपने खेल पत्रकारों में सुधार और बेहतरी के लिहाज से किया है। मनीष शर्मा पिछले करीब दस साल से मीडिया में सक्रिय हैं और अमर उजाला, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा, महुआ न्यूज में एक दशक से भी ज्यादा का समय गुजार चुके हैं। पिछले साल मनीष शर्मा का पहला इंग्लिश फिक्शन नॉवेल लव-ऑल भी जारी हुआ था और वह एक और इंग्लिश फिक्शन नॉवेल पर काम कर रहे हैं, जो जल्द ही बाजार में आएगा।
Comments on “‘चैनल वन’ के स्पोर्ट्स एटिडर मनीष शर्मा इंटरनेशन स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ट्रेनिंग के लिए श्रीलंका जाएंगे”
congratulation…manish sir…u r nice sports journlist…nd we hope…u will share your good thougt..among….srilankan journlist….
congratulation sir ye to hona hi tha….
बधाई हो मनीष सर…… 😀
congratulation sir