
इंदौर से प्रकाशित हिंदी अखबार प्रजातंत्र और अंग्रेजी अखबार फर्स्ट प्रिंट का सीओओ मनीष तिवारी को बनाया गया है. मनीष दैनिक जागरण, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, नई दुनिया समेत कई बड़े मीडिया हाउसों में मार्केटिंग व सेल्स के विभिन्न वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. प्रजातंत्र में मनीष तिवारी मार्केटिंग, सेल्स और ब्रांडिंग हैंडल करेंगे. प्रजातंत्र में इसके पहले सीओओ एलमार जाधव हुआ करते थे.
मोहम्मद ताहिर ने न्यूजलांड्री हिंदी के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे इसके पहले दिल्ली प्रेस की मैग्जीन कारवां हिंदी में कार्यरत थे.
राजस्थान पत्रिका में अब तक राजस्थान स्टेट कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभाल रहे समीर शर्मा को पत्रिका समूह ने राजस्थान पोलिटिकल ब्यूरो का कार्यभार सौंपा है। उन्हें प्रमुख रूप से राजनीतिक ख़बरों की जिम्मेदारी सौपीं गयी है। समीर शर्मा राजस्थान राज्य के अपने सभी रिपोर्टरों को भी निर्देशित करने का काम करेंगे। गौरतलब है कि समीर शर्मा राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकारों में सम्मलित है। वे अमर उजाला राजस्थान के ब्यूरो हेड भी रहे हैं।