ऐसा कहना है केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया का. बहुजन समाज पार्टी से नाता तोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में कठेरिया ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा में शामिल होंगे और बहुत जल्द शामिल होंगे. ताजनगरी आगरा में सेवला स्थित खत्ताघर का लोकापर्ण करने के बाद रामशंकर कठेरिया पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा में भगदड़ मची हुई है और अंतर्कलह से अपने आप खत्म हो जाएगी. वहीं बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती पर रुपये लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी में जो जाएगा उसे टिकट के लिए एक से पांच करोड़ रुपया देना पड़ेगा, इसलिए सब परेशान हैं और बसपा टूट जायेगी. उन्होंने कहा कि 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी.
संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
आगरा से syed shakeel की रिपोर्ट.